कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 3 सितंबर को, बीजेपी के दांव से कांग्रेस में अंदरूनी हलचल तेज


रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर कांग्रेस के रणनीतिकारों को हैरान कर दिया है। बीजेपी के इस दांव से कांग्रेस में अंदरूनी हलचल तेज हो गई।


सूत्रों की माने तो कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 3 सितंबर को जारी हो सकती है।हालांकि कांग्रेस अभी कांग्रेस में उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है जो 30 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद जिलास्तर से मिले नामों का पैनल चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

काँग्रेस

बता दें कि जिन 21 सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा ने नाम जारी किए हैं उनमें से अधिकांश कांग्रेस का गढ़ रही हैं। वो ऐसी सीटें हैं जहां भाजपा कम ही जीत पाई। भाजपा ने पिछली बार इन सीटों पर जिन उम्मीदवारों को उतारा लगभग सभी को बदल दिया है।

रामानुजगंज से पूर्व सांसद रामविचार नेताम को चुनाव लड़ने की तैयारी है। ओपी चौधरी का खरसिया से टिकट काटकर नए चेहरे को उतारा गया। पाटन से सांसद विजय बघेल को चुनावी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है।

वहीं अभनपुर से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की जगह इंद्र कुमार साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। पाटन में छत्तीसगढ़िया वाद की राजनीति को समझते हुए भाजपा ने विजय बघेल को मौका दिया है।

CG Big Breaking: कांग्रेस के 40 प्रतिशत विधायकों की टिकट खतरें में, क्राइटेरिया भी तय

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव समिति के बैठक के बाद पार्टी प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से चर्चा में उम्मीदवारों के लिए तय किए गए क्राइटेरिया को लेकर चर्चा में उम्मीदवारों के चयन दो चीजें होनी चाहिए पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट होना चाहिए।

 बता दें कांग्रेस के अंदरूनी सर्वे में करीब 40 प्रतिशत विधायकों की कमजोर परफामेंस की रिपोर्ट मिली है। इन विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *