सरगुजा. उदयपुर NH पर अलकापुरी के पास रॉयल बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत बस पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा कि छठ पूजा कर बिहार से वापस रायपुर लौट रहे परिवार की कार सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ में रायल बस से टकरा गई. बस से टकराने पर कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरी ओर बस भी पलट गई. दुर्घटना में कार सवार एक की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं यात्री बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
कार में श्रेयांश मिश्रा ,अमित मिश्रा 40 साल,पिंकी मिश्रा 35 साल, नैंसी मिश्रा 15 साल सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे शव को निकाला जा सका.