गरियाबंद :- प्रदेश में गरियाबंद के जंगलों में मिली महिला नगर सैनिक की लाश बताया जा रहा है। महिला के चरित्र पर पति को था शक,जिसके बाद पति ने शक के आधार पर पत्नी को गरियाबंद के विजयनगर जंगलों में मौत के घाट उतार दिया,जब सुबह ग्रामीण जंगलों से गुजर रहे थे तो जंगल में ग्रामीणों को महिला की लाश मिली जिसकी सूचना पास ही के पांडुका थाना को ग्रामीणों द्वारा दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पति ने कत्ल करना स्वीकार किया साथ ही पुलिस ने बताया कि पति द्वारा पत्नी का गला दबा कर जान ली गई है पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दंपति की 10 साल पहले लव मैरिज हुई थी और पति को बीते एक वर्ष से पत्नी पर अन्य पुरुष के संबद्ध होने का शक था जिसके चलते लम्बे समय से पति,पत्नी के बीच अनबन थी पति ने पत्नी के बीच की अनबन बढ़ने की वजह से पति ने मौका देख कर घटना को अंजाम दिया।







