टीम इंडिया को आज अफगानिस्‍तान से रहना होगा चौकन्‍ना,दोनों टीमों की प्लेइंग-11


भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान सेआज  टकराएगी. वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले सुपर 8 के सभी मैचों पर बारिश का साया है. बारिश की वजह से विश्व कप के कई ग्रुप मैच धुल गए.

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे 44 प्रतिशत बारिश की संभावना है. उस समय भारत में रात के 8:00 बजे रहे होंगे. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात आठ बजे से खेला जाएगा. दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं आर्द्रता लगभग 75 फीसदी रहेगी. ऐसे में अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया जाएगा.

भारत का सुपर 8 का शेड्यूल
सुपर 8 में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी. इसके बाद रोहित एंड कंपनी 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया तीसरे मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. सुपर 8 में दो मैच जीतने के बाद टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. भारतीय टीम अपने तीनों सुपर 8 के मैच रात 8:00 बजे से खेलेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/कुलदीप यादव.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादारान, करीम जनात, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

मैच कब देखें?
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच गुरुवार (20 जून) को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में टीवी पर मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. आप ऑनलाइन इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर मैच को देख सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *