Tax Slab 2025: 1 अप्रैल 2025 से कई बड़े बदलाव आपकी जिंदगी को सीधे प्रभावित करने वाले हैं. बजट 2025 में घोषित कई नीतियां अब लागू हो रही हैं, जिससे टैक्स छूट, निवेश, विदेश में पढ़ाई और रोजमर्रा के खर्चों में अहम असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं वो 6 बड़े बदलाव, जो आपकी जेब और लाइफस्टाइल पर असर डालेंगे.








1. टैक्स स्लैब में राहत
- इस बार न्यू टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव किया गया है. अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह सीमा 12.75 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.
- 20 से 24 लाख की आय पर अब 25% टैक्स लगेगा.
- पहले 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब यह सीमा 24 लाख कर दी गई है.
- इस बदलाव से मिडिल और अपर-मिडिल क्लास को बड़ा फायदा होगा.
2. TDS की लिमिट बढ़ी
- रेंटल इनकम पर TDS की लिमिट 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है.
- सीनियर सिटिजन्स की FD पर TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
- प्रोफेशनल सर्विसेज़ पर TDS की सीमा 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार हो गई है.
- इससे छोटी आय वालों को टैक्स में राहत मिलेगी और उनकी जेब में ज्यादा पैसे बचेंगे.
3. विदेश में पढ़ाई के लिए TCS छूट
- अब विदेश में पढ़ाई के लिए 7 लाख के बजाय 10 लाख रुपये तक भेजने पर कोई TCS (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) नहीं कटेगा.
- अगर बैंक लोन लेकर पैसे भेजे गए हैं, तो भी TCS नहीं लगेगा.
- पहले 7 लाख से ऊपर 0.5% से 5% तक TCS कटता था, जिससे पैसे ट्रांसफर में दिक्कत होती थी.
- अब यह सीमा 10 लाख रुपये कर दी गई है.
4. टैक्स रिटर्न सुधारने के लिए ज्यादा समय
- अब असेसमेंट ईयर के बाद 24 महीने की बजाय 48 महीने तक अपडेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
- 24 से 36 महीने के बीच फाइल करने पर 60% एक्स्ट्रा टैक्स देना होगा.
- 36 से 48 महीने के बीच फाइल करने पर 70% एक्स्ट्रा टैक्स देना होगा.
- इससे गलतियों को सुधारने का ज्यादा वक्त मिलेगा और लोग नियमों का पालन आसानी से कर सकेंगे.
5. यूलिप (ULIP) पर कैपिटल गेन टैक्स
- अब यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) पर भी टैक्स लगेगा, अगर सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है.
- अगर ULIP को 12 महीने से ज्यादा रखा तो 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा.
- 12 महीने से पहले बेचने पर 20% शॉर्ट टर्म टैक्स देना होगा.
6. कौन-से सामान होंगे सस्ते-महंगे?
सस्ते होंगे-
- महंगी कारें
- लाइफ-सेविंग दवाएं
- EV बैटरी पार्ट्स
महंगे होंगे –
- स्मार्ट मीटर
- इम्पोर्टेड जूते
- LED टीवी
क्या करना चाहिए?
- टैक्स प्लानिंग कर लें, ताकि नए स्लैब का फायदा उठा सकें.
- ULIP निवेश से पहले टैक्स नियम समझ लें.
- विदेश में पढ़ाई का प्लान बना रहे हैं, तो नए TCS नियमों को ध्यान में रखें.
- महंगे और सस्ते सामानों की लिस्ट देखकर खरीदारी करें.