T20: तीसरे मैच में इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका! ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


IND Vs IRE 3rd T20: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में कप्तान बुमराह जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद और आवेश खान जैसे प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं।


  ये बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग 

पहले खेले गये दोनों मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने ओपनिंग की थी। ऋतुराज ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन जायसवाल अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।इस मैच में उन्हें एक और मौका मिल सकता है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को दोबारा चांस मिल सकता है।

IND Vs IRE 3rd T20 सीरीज में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। संजू ने दूसरे टी20 मैच में 40 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। जितेश ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छठे नंबर पर स्टार फिनिशर रिंकू सिंह बल्लेबाजी करेंगे।

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। तीसरे पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है।

 टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

Rituraj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal, Tilak Verma, Sanju Samson, Rinku Singh, Jitesh Sharma, Jaspreet Bumrah (Captain), Famous Krishna, Ravi Bishnoi, Washington Sundar, Arshdeep Singh.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *