स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ने किया राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन


स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजीविज्ञान विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीवविज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शमा ए. बैग ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस आईएमडी का विषय सूक्ष्मजीव हरित और टिकाऊ कल के लिए प्राकृतिक उत्प्रेरक है। इस विषय में मानव स्वास्थ्य, आर्थिक विकास तथा पर्यावरण संरक्षण पर सूक्ष्मजीवों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है। इसका लक्ष्य सूक्ष्मजीवविज्ञान व जैव प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति का प्रदर्शन करवाना तथा युवा वैज्ञानिकों को सूक्ष्मजीवविज्ञान में करियर बनाने हेतु प्रेरित करना तथा वैश्विक चुनौतियों के लिए नवीन सूक्ष्मजीव आधारित समाधान विकसित करना है। इस प्रश्नोत्तरी में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्र-छात्राएँ विषय ज्ञान का आकलन कर पायेंगे तथा इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाने चाहिए। इस प्रश्नोत्तरी में सर्वोत्तम अंक शिखा श्रीवास्वत स.प्रा. सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग, शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही बालोद ने हासिल किया। इस कार्यक्रम में स.प्रा. योगिता लोखंडे व स.प्रा. समीक्षा मिश्रा सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *