भिलाई। नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय नई दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रुप जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 18 मई 2023 को भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना स्थान राज्य स्तर पर बनाया। विधा चित्रकला प्रतियोगिता में अभिषेक शर्मा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त कर आगे राज्य स्तर पर चयनित हुआ है इसके साथ ही मोर पल्ली वेंकट लक्ष्मी बी.एस.सी. अंतिम ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि विद्यार्थी को इस तरह से कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए उनसे ज्ञान और उनके विकास में प्रगति होती है। इस प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए उनको बधाई दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि राज्य स्तरीय पर अपना स्थान प्राप्त करना बहुत ही गौरव का विषय है विद्यार्थियों के उनके इस सफलता के लिए उनकी प्रशंसा की इस विधाओं को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का योगदान रहा।