नई दिल्ली : दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में शुक्रवार की रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गए. झटके इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी है. इस भूकंप का केंद्र नेपाल था, इस तबाही में 129 लोगों ने अपनी जान गवाईं है. वहीँ कई घायल हैं.








भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 11.32 बजे महसूस किये गए. जिसका केंद्र नेपाल था. दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों के बीच लोग घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान में छुप गए. एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भूकंप से नेपाल में कई घर तबाह हो है. रुकुम पश्चिम और जजरकोट में कुल 129 लोगों की मौत हो गई है.