इस्पात मंत्रालय ने जापानी कंपनी को दिवाली गिफ्ट में दिया एफएसएनएल
दिनांक 24/10/2024 को भिलाई स्थित फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड( एफएसएनएल) कंपनी को बेचने के लिए इस्पात मंत्रालय, दीपम, मेसर्स एमएसटीसी, मेसर्स बी डी ओ, मेसर्स लिंक लीगल की मौजूदगी में जापानी कंपनी के साथ शेयर परचेस अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिया गया | ज्ञात हो 1000 करोड़ से अधिक मूल्य की भिलाई स्थित फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (सरकारी कंपनी) को केंद्र सरकार ने मात्र 320 करोड़ में जापान की कंपनी को बेच दिया । फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड लिमिटेड के पास अभी लगभग 375 करोड़ रुपए कैश और एफडी है तथा 150 करोड़ से अधिक का संपत्ति एवं 1000 हजार करोड़ से अधिक का वर्क ऑर्डर है इस अग्रीमेंट के अनुसार अब यह सारा पैसा जापानीज कंपनी कोनोइके का हो गया |
जापानीज कंपनी कोनोइके के लिए यह सौदा किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है क्यूंकि जापानीज कंपनी को मात्र 320 करोड़ रूपये खर्च कर एफएसएनएल से एफडी के रूप में तत्काल 360 करोड़ रूपये नकद प्राप्त होंगे और दिवाली बोनस के रूप में 15