भिलाई-दया सिंह उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई एवं बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह जय बाबा भोलेनाथ की बारात हो या नवरात्र पर्व किसी में भी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करने में कभी पीछे नहीं हटते साथ ही साथ इनका एक सबसे अच्छा निमंत्रण करने का आधार सभी अधिकारी से आईपीएस हो या आई ए एस सभी को भाता है जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के मंत्री एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री तक एवं आम जनमानस को भी यह निमंत्रण काट देने में पीछे नहीं हटते यह केवल एक ही साल नहीं क्ई साल से ऐसा चल रहा है इसी के तहत वे दया सिंह ने आईपीएस ए. डी. जी सर को भी नवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण कार्ड दिया