भिलाई विद्यालय प्रांगण सेक्टर – 02 भिलाई में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता – 2024 का उदघाटन समारोह मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया , सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की आयोजित खेल जूडो, योगा, लॉन – टेनिस, टेबल – टेनिस, साइकिलिंग (ट्रेक)- बालक/ बालिका, बॉक्सिंग बालक, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय संतोष पाण्डेय जी,जिला शिक्षाअधिकारी अरविंद मिश्रा जी, भिलाई नगर निगम आयुक्त देवेश ध्रुव , प्राचार्य भिलाई विद्यालय सरिता कुमारी शाख्या, सहायक संचालक कल्पना स्वामी, अमित घोष, राजेश ओझा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील, प्रेमलाल जी, चितरंजन गौतम, कुलेश्वर कश्यप, गोपाल सिरा, रामधानी तेंदुलकर एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे l