दुर्ग- आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सायबर सतर्कता एवं युवाओं की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग जिला पुलिस विभाग से सीनियर सब इंस्पेक्टर एवं सायबर प्रहरी डॉ संकल्प राय थे। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने संविधान दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि डॉ संकल्प राय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी किसी अनजान नंबर पर काल रिसीव न करें एवं किसी को भी अपना पिन, ओटीपी या बैंक खाते की जानकारी कभी भी साझा न करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों एवं उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ संकल्प राय ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सह संयोजक डॉ जे मज्जू, सदस्य डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ रिंसी बी अब्राहम एवं रासेयो के स्वंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने किया ।