भिलाई ; सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई में 75वां गणतंत्र दिवस उमंग एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम महाविद्यालय में विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रिसाली से क्षेत्र की पार्षद श्रीमती माया यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज का भारत नयी आशा, ऊर्जा एवं नयी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है एवं देश के युवाओं में देश को नयी उचाईयों तक ले जाने की पूरी क्षमता है। मुख्य अतिथि श्रीमती माया यादव ने कहा कि हमारे देश का संविधान हमें शिक्षा प्राप्त करने का मौलिक अधिकार देता है एवं देश के युवा ही सही ज्ञान प्राप्त करके देश के भविष्य का सही निर्माण कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संतोष मिरी, श्री सूर्यप्रकाश, सुश्री संचना साहू, एनसीसी कैडेट दीपिका जंघेल, एनएसएस स्वयंसेविका देवजानी चौधरी एवं स्वयंसेवक धनंजय यादव ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि श्रीमती माया यादव एवं प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी प्राध्यापकों एवं छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर फर्स्ट शिफ्ट प्रभारी डॉ. चंदा वर्मा, सेकंड शिफ्ट प्रभारी डॉ देबजानी मुखर्जी, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स मैथ्यू, विभिन विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक तथा अन्य छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने किया।