दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला बास्केटबाल टीम के कोच देवेंद्र यादव को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शांतनु घोष बने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के चयनकर्ता और छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ ने 49वीं सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला बास्केटबाल टीम के कोच देवेंद्र यादव को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।


बिलासपुर – 10 दिसंबर, 2024

बस्तर के नारायणपुर आश्रम में सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर आयोजित होगा, जिसमें झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, साउथ ईस्ट रेलवे, सिक्किम, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें लीग कम क्वालीफायर के तहत पांच-पांच मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को नारायणपुर आश्रम के टर्फ मैदान में आयोजित होगा।

इस बीच, बिलासपुर के श्री शांतनु घोष, जो वर्तमान में सेकेरसा (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ) के हेड कोच और वर्किंग डायरेक्टर हैं, को आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, नई दिल्ली द्वारा भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। शांतनु घोष ने इससे पहले अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, और अंडर-20 भारतीय फुटबॉल टीमों के चयनकर्ता के रूप में भी उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारी, और खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने तेलंगाना, हैदराबाद में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 49वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग) के लिए चयन प्रक्रिया की घोषणा की है।

बालक वर्ग के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 10 दिसंबर 2024 को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजीव जैन ने श्री देवेंद्र यादव – कोच, महिला बास्केटबॉल टीम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है ।

यह दोनों आयोजन छत्तीसगढ़ के खेल क्षेत्र में एक नई दिशा और उभरती हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करेंगे।

*****


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *