बस्तर। जिले के कोलेंग गांव में युवक ने डांटने से नाराज होकर अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर, सीना, हाथ और पेट में वारकर उसकी जान ले ली। घायल पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोलेंग गांव के रहने वाले बुजुर्ग झितरुराम सोढ़ी और बेटे मंगला सोढ़ी (29) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में बेटे ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से पिता पर वार कर दिया। आरोपी ने पिता पर कुल्हाड़ी से 5 से ज्यादा बार वार किया।
घर पर परिजनों ने मामले की सूचना दरभा थाना में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिता हमेशा उसे किसी न किसी बात को लेकर डांटते रहते थे। इसलिए उन्हें मार दिया।