जवानों को मिली सफलता, कुख्यात इनामी माओवादी गिरफ्तार, 3 महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर…


दंतेवाड़ा/कांकेर। छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। दंतेवाड़ा में एक कुख्यात इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कांकेर में तीन महिला इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
 बता दें कि अरनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कुख्यात माओवादी आयता मरकाम को गिरफ्तार किया है। डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आयता मरकाम के खिलाफ थाना अरनपुर में छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आईपीसी के तहत 08 अपराध दर्ज हैं। यह माओवादी अरनपुर आईईडी ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी लगाना, पुलिस बल पर हमला, और ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी घटनाओं में शामिल रहा है।
वहीं कांकेर जिले में तीन महिला इनामी नक्सलियों ने बीएसएफ की 94वीं बटालियन और पखांजूर पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इन तीनों पर कुल 7 लाख रुपए का इनाम था। बीएसएफ के डीआईजी व्ही एम बाला के समक्ष बांदे में आत्मसमर्पण करने वाली इन नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन और मुठभेड़ों के चलते नक्सलियों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने संगठन छोड़कर मुख्य धारा में लौटने और अपने परिवार के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली इन महिला नक्सलियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। यह घटनाएं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती सफलता को दर्शाती हैं और राज्य में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *