नारायणपुर। नारायणपुर जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने नक्सलियों के खात्में अभियान के दौरान राजपुर, टेकानार और झोरी गांव रवाना हुई, जहाँ ड्राइवर पर हमला कर गाड़ी में आग लगाने की घटना में शामिल एक नक्सली जयलाल डोडी को जवानों ने गिरफ्तार किया है, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक धनुष-तीर का टुकड़ा, पत्रक, बैनर जब्त किए है।
पूछताछ के बाद गिरफ्तार जयलाल डोडी ने बताया कि 2022 में उसने नक्सलियों के साथ मिलकर झारा के जंगल गांव में ट्रक ड्राइवर पर हमला कर 03 ट्रकों में आग लगा दी थी। मैं ऐसा करने के लिए सहमत हो गया।