भिलाईनगर । समाजसेवी एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने इलेक्ट्रानिक ट्राईसाइिकल प्रदान की। ताकि दिव्यांगों की जिंदगी आसान हो सकें आने जाने को। इस मौके पर नगर की गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं स्व बीरा सिंह से जुड़े उनके साथियों और अन्य समाज के लोगों ने उनके समाज में दिए योगदान को याद किया। इस दौरान स्व बीरा सिहं परिवार से उनकी माताजी, पत्नी, पुत्रवधु, सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे। वही इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े प्रभुनाथ मिश्रा, अचलजीत भाटिया, जसबीर सिंह चहल, गुरनाम सिंह, संदीप सिंह, मलकीत सिंह, गनी खान, शानू, जोगाराव, निर्मल सिंह, हरेन्दर यादव, अनिल सिंह, गोपाल खंडेलवाल, गिरिराव, पप्पू पांडेय, सुखवंत सिंह, मोहित अग्रवाल सहित सिख समाज व अन्य समाज से लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध हो सके, इसलिए रक्तादन शिविर का भी आयोजन किया गया। आशीर्वाद ब्लड बैंक की ओऱ् से लगाए गए इस शिविर में रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार भी दिया गयाए ताकि उन्हें देख दूसरे लोग भी रक्तदान के लिए जागरूक हो सकें। कार्यक्रम के अंत में इंद्रजीत सिंह छोटू ने आभार व्यक्त कर हमेशा अपने पिता के बताए रास्ते पर आगे चलने की बात कही और कहा कि उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करते हुए पिछले वर्ष एसबीएस अस्पताल की शुरुआत की थी जो गरीबों के इलाज में अब मील का पत्थर साबित हो रहा है औऱ वे समाजसेवा के कार्यों में भी हमेशा पिता के पदचिन्हों पर ही आगे बढ़ेंगे। समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि उनके पिता हमेशी जरुरतमंदों की मदद करते थे। उन्ही से प्ररेणा लेकर वे भी इस दिशा में कार्य कर रहे है।