मुंबई । जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू स्टारर ‘उलझ’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गयी है। फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। यह पहली बार है जब जान्हवी और गुलशन देवैया एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। देशभक्ति पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में भारतीय विदेश सेवा की प्रतिष्ठित और पेचीदा दुनिया को दिखाया गया है।
इस फिल्म की शूटिंग सेट से हाल ही में जान्हवी ने एक तस्वीर भी शेयर की है। सुधांशु सरिया के निर्देशन बन रही फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार नजर आयेंगे।