नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वारदात घटना स्थल पर लगे CCTV में कैद हो गई।
आरोपी युवक जिसका नाम साहिल बताया जा रहा है वह लड़की को बीच सड़क लोगों के सामने ही बड़ी बेरहमी के साथ चाकुओ से गोद रहा था। युवक की हैवानियत देख लोग उसे रोकने की भी हिम्मत नहीं कर सके। युवक ने कई बार लड़की को चाकूओं से गोदा और फिर भारी-भरकम पत्थर उठाकर उसे मारा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और लड़की की दोस्ती थी, लेकिन उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लड़की जब अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी, इसी बीच साहिल ने उसको रास्ते मे रोका और उस पर कई बार चाकू से हमला किया और फिर पत्थर से हमला किया। फिलहाल फरार आरोपी साहिल की तलाश की जा रही है।