इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां नाबालिग की इंस्टाग्राम पर पहले एक युवक से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. जिसके बाद जब नजदीकियां बढ़ीं तो युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और फिर शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी परिजनों को लगने पर पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि पुलिस को एक अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिक ने एक शिशु को जन्म दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नाबालिग के बयान लिए तो दुष्कर्म की बात सामने आई. नाबालिक से गहराई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से जबलपुर के रहने वाले युवक अभिषेक राजपूत से हुई थी.
नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया कि अभिषेक शहर में आया और उसे शादी का झांसा दिया. उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. कुछ दिनों तक तो नाबालिग को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो परिजन को इस बात की भी जानकारी लगी. हालांकि परिजनों ने किसी तरह की पुलिस को शिकायत नहीं की.
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक जब नाबालिग किशोरी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभिषेक राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.