शिवसेना ने 20 प्रत्याशियों की घोषणा की


रायपुर। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में अहिवारा से अमरदास नवरंगे, राजनांदगांव-माखन य़ादव,पंडरिया-नरेंद्र तिवारी,डोंगरगांव-सुमीत बंजारे,विंद्रानवागढ़-धरम कंवर,राजिम-वैस राठौड़,डोंगरगढ़ -नितिन कुमार भांडेकर,बेलतरा-बाबा पवार,कसडोल -कृष्ण कुमार यदु, बलौदाबाजार-इंद्रजीत साहू, राय़पुर प. -हिमांशु शमा, रायपुर उत्तर -संजय नाग,धरसीवां -अशोक लहरे,कोंडागांव-घनश्याम मरकाम,जैजैपुर-प्रेमशंकर महिलांगे, जगदलपुर -देवनाथ कश्यप, अंबिकापुर-आरके शुक्ला,खल्लारी -रमेश डहरिया,अकलतरा-उमेश्वरी कश्यप,बसना -दिनेश सेठ-सेवक दास के नामों की घोषणा की है। आगामी विधानसभा में शिवसेना 90 सीटों पर हाथ आजमाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *