दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जहां एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। जब गांववालों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और 2 युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।









नंदिनी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अहेरी चौक में स्थित एक मकान में देहव्यापार चल रहा है। ग्रामीण उसका विरोध कर रहे थे और उन्होंने घर को घेर लिया था। सूचना मिलते ही नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने एक टीम को वहां भेजा। टीम ने जाकर देखा तो मकान के चारो तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी
पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया और फिर मकान के अंदर घुसी। पुलिस को देखकर ग्रामीण और आक्रोषित हो गए। उन्होंने वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पुल्स की समझाइश के बाद ग्रामीणों की भीड़ छंटी।
भीड़ कम होने के बाद पुलिस ने मकान से ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135 (3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।