Diwali Wishes: भारत देश में दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में लोग इस त्यौहार को लेके काफी खुश रहे है उमंग और उल्लास के त्योहार पर लोग एक दूसरे के घर जाकर मिठाईयां-उपहार देने के साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं भी देते हैं.दिवाली के इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, भाईयो-बहनों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश दे सकते हैं.हम आपके लिए कुछ ऐसे बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं.
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो.
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो