बलरामपुर।जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में बीते 6 अप्रैल को स्कूल जाते समय एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने एवं उसका अश्लील फोटो खींचकर उसे वायरल करने के मामले में पुलिस की टीम ने आज आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजदेव ठाकुर है और वह घाघरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी ने 6 अप्रैल 2023 को बसंतपुर थाना क्षेत्र में जब पीड़िता स्कूल जा रही थी तो जंगल के किनारे घात लगाकर बैठा हुआ था और जैसे ही पीड़िता वहां पास पहुंची आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ ना सिर्फ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, बल्कि उसके कई अश्लील फोटो भी खींच लिए। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी और कुछ दिन बाद उसके अश्लील फोटो को वायरल कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम से पीड़िता बेहद ही आहत थी। उसके और परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को लगभग 2 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है।