कल दिनांक 4अगस्त 2024दिन रविवार को भिलाई जगदंबा होटल पावर हाउस में संपन्न हुआ…
वैश्य तेली समाज महिला समिति छत्तीसगढ़ द्वारा सावन उत्सव एवं मित्रता दिवस का कार्यक्रम प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महिला प्रवक्ता अनिता जी एवं जिला अध्यक्ष सविता जी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ!
कार्यक्रम में राजनांदगांव से रेखा साहू, रोशनी साहू,रायपुर से सरिताजी, मोहिनी जी, डॉली जी, बिलासपुर से रचना जी, सुमन जी, सरिता जी, मनु जी, एवं हेमंत साहू मनीष महाजन आशा महाजन गुड़िया गुप्ता चित्रा देवी गुप्ता रत्ना गुप्ता रीता गुप्ता आशा शाह भिलाई समिति की समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे!
सभी महिलाओं ने एक दूसरे को फ्रैंडशिप बेल्ट बांधकर अपने खुशियों का इजहार किया। समाज एवं संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श हुआ।