भिलाई। बिजनेस लाइन-ग्रुप का शकुंतला स्कूल के चेयरपर्सन संजय ओझा एवं उनकी पत्नी डूबता हुआ सूरज एवं उगता हुआ सूरज को अर्थ देने पहुंचे घाट भोजपुरी समाज के एक प्रतिष्ठित सम्माननीय संरक्षक संजय ओझा सर पर छठी मैया के पूजा का फल प्रसाद लेकर सिर में रखकर घाट पहुंचे कहते हैं कि बहुत ही शुभ माना जाता है एवं धर्म एवं पूजा अर्चना के पति संजय ओझा समर्पित हुए सभी का एवं सभी धर्म के सम्मान करते हैं और बात छठ पूजा की रहे तो बात और कुछ है क्योंकि छठी मैया को पूरे भारत में एवं भगवान सूर्य का आराधना किया जाता है।