बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। अपनी फिल्म टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस को देखते हुए उन्होंने इस बार अपनी फिल्म के रिलीज के लिए अलग तरह का तरीका अपनाया है। आइए जानते हैं कि सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर और क्या है इसके रिलीज का नया फॉर्मूला?








सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 30 मार्च, रविवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, ताकि शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकें। लेकिन इससे पहले भी सलमान की ‘टाइगर 3’ रविवार को रिलीज हुई थी।
सलमान ने पहले भी अपनाया था फिल्म रिलीज का अनोखा फॉर्मूला
साल 2023 में दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को भी रविवार को ही रिलीज किया गया था। उस समय इसे एक अलग रणनीति माना गया था, क्योंकि मेकर्स दिवाली से पहले का वीकेंड छोड़ना चाहते थे। हालांकि फिल्म ने 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों की तुलना में इसका कलेक्शन उतना शानदार नहीं रहा।
रविवार को ही क्यों रिलीज हो रही है ‘सिकंदर’?
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुतबिक ‘सिकंदर’ को रविवार को रिलीज करने का फैसला आने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। 30 मार्च को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का त्योहार है और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। ऐसे में फिल्म को लगातार दो दिन की छुट्टियों का फायदा मिल सकता है। इस फॉर्मूले से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग दमदार हो सकती है।
फिल्म सिकंदर की कास्ट
‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं। इनके साथ सलमान खान ने पहली बार काम किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रविवार रिलीज का यह फॉर्मूला सलमान की फिल्म के लिए इस बार फायदेमंद साबित होता है या नहीं।