उत्तर प्रदेश। अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। ये राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला है। मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास (44) के रूप में की गई है।
मृतक साधु का शव उनके कमरे में पाया गया और उनके गले पर गहरा निशान पाया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है। पुलिस को साधु की हत्या के मामले में मंदिर परिसर में रहने वाले ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही है जो कि घटना के समय से ही फरार है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।