धार्मिक नगरी दुर्ग शहर के गंजपारा में आज पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, यह आयोजन माहेश्वरी टेडर्स गंजपारा परिसर में आयोजित किया गया जिसमें शहर में सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक जन उपस्थित होकर अपने हाथों से भगवान भोलेनाथ जी के पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किये.
रुद्राभिषेक के पूर्व कल संध्या 7 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया, जिसमें सुंदर एवं मधुर गीतों की भोले के दीवाने ग्रुप आमगांव द्वारा प्रस्तुति भी दी गयी जिसमें देर रात तक उपस्थित धर्मप्रेमी झूमते रहे
श्रीमती ममता महेश टावरी परिवार द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें माहेश्वरी ट्रेडर्स परिसर में धर्मप्रेमियों ने उपस्थित होकर अभिषेक किये, सात शिवलिंग बनाई गई जिसमें सभी धर्मप्रेमियों ने चारों तरफ बैठकर अभिषेक किये, लगभग 100 से अधिक जोड़े ने भगवान श्री भोलेनाथ जी की पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया
दुर्ग में ऐसा आकर्षित रूद्राभिषेक अभी तक देखने को नही मिला आमगांव से आये हुए भोले के दीवाने ग्रुप के प्रमुख मनीष शर्मा एवं साथियों ने बाबा भोलेनाथ की ऐसी आकर्षित शिवलिंग बनाई थी जिसे देख सभी भक्त भक्ति में डूब गए अभिषेक के बीच बीच मे भोलेनाथ की आकर्षित झांकी भी दिखाई गई, जिसमें शंकर भगवान का विकराल रुप एवं राधाकृष्ण जी बनाये गए जो सुंदर भजनों में धर्मप्रेमियों के बीच झूमते रहे शिव की आयी बरात में भजन में शिव जी ने सुंदर नृत्य एवं कन्हैया मोर बन आयो भजन में श्री कृष्ण जी ने नृत्य दिखाकर धर्मप्रेमियों को झूमा दिया
अभिषेक में ममता महेश टावरी परिवार ने सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों के लिये अभिषेक पूजन हेतु सभी सामग्री को व्यवस्थित रखा था, उपस्थित 100 से अधिक विवाहित जोड़ों ने 7 अलग अलग रूपों में बनाई गयी पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया, भोले के दीवाने ग्रुप द्वारा पूरे विधि-विधान से सभी औषधि, सभी जल एवं सामग्री से अभिषेक करवाया, अभिषेक पश्चात सभी धर्मप्रेमियों ने भोजन प्रसादी ली..
कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर के विधायक गजेंद्र यादव पूर्व विधायक अरुण वोरा प्रतिमा चन्द्राकर महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव चतुर्भुज राठी नरेंद्र यादव कृष्ण कुमार टावरी रिवेन्द्र देशमुख कैलाश रूंगटा विठ्ठलदास भूतड़ा अशोक राठी योगेन्द्र शर्मा बंटी चैनसुख भट्टड़ मुकेश राठी निर्मल जैन कांतिलाल बोथरा मनोज टावरी राजेश शर्मा संजय शर्मा गोपाल शर्मा विजेंद्र भरद्वाज विजय जैन रामदेव टावरी संतोष चांडक विनय चांडक जितेंद्र तिवारी अजय शर्मा नरेंद्र राठी आलोक सुराना आलोक चांडक सुरेंद्र राठी एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित हुए.