टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को लेकर कई दिनों से अटकलें जताई जा रही थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटो भी वायरल हो रही थी। जिनमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था। अब रुबीना ने खुद इन खबरों को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ फोटो पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं।
कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहीं रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, पति अभिनव शुक्ला ने भी उनके बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है। इसमें वह लिखती हैं, ‘जब से हमने डेटिंग शुरू की, तब हमने इस दुनिया को साथ देखने का वादा किया था। फिर शादी की और अब हम एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे ट्रैवलर का स्वागत करेंगे!’ इसके साथ रेड हार्ट और एविल वाला इमोजी भी लगाया।