भिलाई। दिनांक 23/10/23को संध्या 4 बजे वार्ड 5 माया नगर रिसाली मे बूथ कमेटी की बैठक रखी गई थी जिसमे बूथ के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं वार्ड के कांग्रेस के साथियों के साथ बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा लिया गया जिसमे चुनाव से संबंधित चर्चा हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड वासीयों से चर्चा कर चुनाव के संबंध मे जानकारी के साथ मे जवाबदारी दिया गया कांग्रेस जनों को व वार्ड वासीयों को भी कहा गया है आप सभी कांग्रेस के साथ मिलकर विकास के लिए कांग्रेस का साथ निभाएं
इस बैठक मे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री *श्री जितेन्द्र साहू जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधयझ श्री मुकूंद कुमार भाऊ जी ब्लॉक महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी* महापौर परिषद के सदस्य *श्री अनुप डे जी चंद्रभान सिंह ठाकुर जी गोविन्द चतुर्वेदी जी पार्षद टिकम साहू जी एलडरमेन श्रीमती संगीता सिंग जी श्रीमती संध्या वर्मा जी मो. निजाम जी संतुदास मानिक पुरी जी अजीत यादव जी पुर्व पार्षद श्री राजेंद्र रजक जी जोन प्रभारी श्री प्रेमचंद साहू जी अमन दीप सोढ़ी जी* वार्ड अधयझ श्री शमशेरआलम जी सेक्टर प्रभारी रितेश सिंग राम भाषकर जी विकास प्रहलाद गुडडू सिकंदर बॉबी राजकुमार गोलू विजय और भी हमारे कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस परिवार के सदस्य गण इस बैठक मे बड़ी संख्या मे महिलाओं युवाओं के साथ मिलकर विस्तार से चर्चा कर आगे के कार्यक्रम के विषय मे चर्चा किया गया।
*महामंत्री*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली*
🙏🙏🇮🇳🙏🙏🇮🇳🙏🙏