जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान.


जिला पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ला
,उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन एवम टी.आई. की टीम के सहयोग से आज जन-आक्रोश संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा सेक्टर6,कोतवालीथानेकेसामने सेंट्रलएवेन्यू रोड, Bhilai मे वाहन चालको को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी दी गई, जिसमे गति नियंत्रण, हेल्मेट का उपयोग,सीट बेल्ट लगाना,गाडी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना,लाल बत्ती पर रुकना ,नशा करके वाहन ना चलाना,जब जरुरत हो तभी हार्न बजाने का निवेदन किया गया।
इस अभियान मे जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग के राजेन्द्र जोशी,बिमल थपलियाल, राजेश धारकर,अजय डांगे,अतुल नागले,विजय होता,प्रकाश गावंडे,विवेक खटी,विजय देशपांडे,गुरुचरण सिंह संधू.
2.आर.राजू.
3.डी.मुखर्जी.
4.बापी दास.
5.भास्कर देवनाथ.
6.गजेंद्र पांडा.
9.मुकुल पेंढारकर.
10.एन.के.गौर.
13.शिवराम शुक्ला.
16.आर.के.चक्रवर्ती.
17.विजय होता.
19.रामजसपाल.
20.अवतार सिंह.
21.अनुज नारद.


इत्यादि लोगो ने भाग लिया l जैन आक्रोश का विस्तार लगातार होता जा रहा है महाराष्ट्र ,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा ,कर्नाटक ,तेलंगाना, गोवा, तक जा पहुंचा है आम जनमानस की जान की सुरक्षा की पीड़ा जन आक्रोश संस्था द्वारा लगातार लोगों को सचेत कर एवं सूचना के आधार पर उनके जीवन को सुरक्षित करना है इनका मुख्य उद्देश्य है आप वहां में चलते हैं तो याद रखें घर में कोई इंतजार कर रहा है जिम्मेदारी भी आपको ही निभाना है भिलाई दुर्ग में जन आक्रोश संस्था पर बीएसपी रिटायर्ड एम्पलाई जिम्मेदारी ले रखे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *