रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से संचालित होने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए ली गयी परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से प्रत्येक साल छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आवंटित एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए 14 जून से 16 जून तक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।
अगर अभ्यर्थी निर्धारित तिथी तक दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें शाला में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जायेगा।