केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम घोषित हुआ


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2024 दिनांक 13.05.2024 को घोषित हुआ। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई ने हमेशा की तरह “कम व्यय सर्वोत्त्म शिक्षा” के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखा। 2023-24 में इस विद्यालय के कक्षा 12 में कुल 252 विद्यार्थी सम्मिलित हुए एवं परीक्षा परिणाम 94.4% रहा तथा कक्षा 10 में 214 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें परीक्षा परिणाम 100% रहा।अर्श मिश्रा 96.6% प्राप्त कर (अंग्रेजी 95, गणित 93, भौतिकी 95, रसायन 100, कम्प्यूटर सांइस 100) शाला में प्रथम स्थान, भूमिका सिंह 95.6% द्वितीय स्थान पर एवं आयुष यादव 94.8% के साथ तृतीय स्थान, काव्या शर्मा 94.6% चौथे एवं अभय विश्वकर्मा 93.2% के साथ पांचवें स्थान पर रहें। इसी क्रम में शाला में 90% से अधिक अंक पाने वाले 11 विद्यार्थी रहे। रसायन में 100/100, कम्प्युटर सांइस में 100/100, गणित में 98, अग्रेजी में 95, भौतिकी में 96, पी.ई में 97, हिन्दी में 94, एवं जीवविज्ञान में 91 अंक, अर्थशास्त्र में 95, एकाउन्टस में 97 एवं बिजनेस स्टडी में 93 उच्चतम अंक रहे।इसी क्रम में कक्षा 10वीं में अमन कुमार सिंह 95.8% के साथ प्रथम, विधी टोरले 93.8 द्वितीय, सृष्टि चौधरी 93.4% तृतीय, आर्दश विश्वकर्मा 92.8% चौथा, आदित्य चौरसिया 92.2% के साथ पांचवे स्थान पर रहे। उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य विपिन कुमार, उपप्राचार्या एवं संबंधित शिक्षको को बधाई देते हुये अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। विद्यालय उत्तम से अतिउत्तम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है। वहीं प्रबंधक ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली) एवं अन्य इंजार्च एवं सगस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया।शारदा विद्यालय के स्टूडेंट्स का शनदार प्रदर्शन


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा तथा सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 का परिणाम दिनांक 13.05.2024 को घोषित हुआ। जिसमें शारदा विद्यालय, रिसाली सेक्टर ने हमेशा की तरह “कम व्यय सर्वोत्त्म शिक्षा” के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाए रखा। 2023 24 में इस विद्यालय से कक्षा बारहवीं में कुल 132 विद्यार्थी सम्मिलित हुये जिसका परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा तथा कक्षा दसवीं में 122 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसका परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कक्षा बारहवीं से वेदिका साहू 95.4% (वाणिज्य संकाय) प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रही। इसी के साथ आन्या चन्द्रनाहू 88.2% (वाणिज्य संकाय) द्वितीय स्थान तथा कु. रूचि छुरा 86.6% (जीवविज्ञान संकाय) तृतीय स्थान पर रहीं। पी.ई. में 100, बिजनेस स्टडी में 99 कम्प्यूटर सांइस में 98, अर्थशास्त्र में 97, हिन्दी में 96, भौतिक में 93, आई.टी. 93, रसायन में 94, एकाउन्टस में 95, अंग्रेजी में 88, जीव विज्ञान में 88, योगा में 89 एवं सर्वोत्तम अंक रहे। इसी कड़ी में कक्षा 10वीं से वैभवी वर्मा 96.2% पाकर प्रथम स्थान पर रही, तथा प्रगति ओझा 95.2% द्वितीय स्थान एवं चंचल महिलांगे 93.2% तृतीय स्थान पर रही। गणित में 99, विज्ञान 99, सामाजिक विज्ञान 97, अंग्रेजी में 95, हिन्दी में 95, आई.टी. 94, ए.आई. 96 सर्वोत्तम अंक रहे।उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्या एवं संबंधित शिक्षक्षक/ शिक्षिकाओं को बधाई दी एवं अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। विद्यालय उत्तम से अतिउत्तम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा, रिसाली से मैनेजर ममता ओझा, विद्यालय प्राचार्या सुतापा सरकार, समस्त इंचार्ज तथा शिक्षक सामूहिक रूप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *