ओडिशा : सुंदरगढ़ जिले से पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जल्लाद पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने 5 साल के बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
जानकारी अनुसार, घटना जिले के राउरकेला के सीतलपाड़ा बस्ती से सामने आई है. जहाँ पति का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. गुस्से में आकर शख्स ने अपने 5 साल के बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया.
आस-पास लोगों ने नाबालिग के शव को देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.