दुर्ग / एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई. केवाईसी पूर्ण किया जाना है। यह कार्य जिले के सभी शा.उ.मू दुकानों में ही किया जा रहा है। राशनकार्डधारी जिले के किसी भी शा.उ.मू. दुकान में जाकर अपना ई केवाईसी पूर्ण करवा सकते हैं। जिनका केवाईसी आधार अपडेट नही होने के कारण नहीं हो पा रहा है वह कार्डधारी आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपना आधार अपडेट करवाने के पश्चात केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
खाद्य नियंत्रक ने राशनकार्डों में दर्ज ऐसे सदस्य जिनका ई केवाईसी आज तक पूर्ण नही हो पाया से अपील की है कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाईसी अपने निकटस्थ शा.उ.मू. दुकानों में उपलब्ध ई-पॉस मशीन से शीघ्र दर्ज करवाकर एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना लाभ प्राप्त करें।