Aaj ka Rashifal 16 October 2023: दैनिक राशिफल के इस भाग में बात करेंगे 16 अक्टूबर 2023, सोमवार दिन की. राशिफल के अनुसार, आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक व व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही कुछ राशियों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 17 अक्टूबर रात्रि 01 बजकर 13 मिनट तक रहेगी और इसके बाद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुरू हो जाएगी. आइए, एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से जानें कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन और क्या है आपके सितारों की चाल? राशिफल मून शाइन यानी कुंडली पर आधारित है.
मेष- मेष राशि के जातक आज के दिन अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. साथ ही आज के दिन पिता का विरोध ना करें. किसी जरूरतमंद के लिए एक नेक काम जरूर करें. आज का शुभ रंग- सुनहरी
वृषभ- आज के दिन वृषभ राशि के जातकों को जमीन जायदाद में नया साझेदार मिलेगा. साथ ही आज के दिन रुका हुआ धन मुश्किल से मिलेगा. इसलिए किसी को पैसा उधार ना दें, नुकसान हो सकता है. आज का शुभ रंग- गेरुआ
मिथुन- आज के दिन मिथुन राशि के जातकों के भाई-बहनों में संबंध सुधरेंगे. साथ ही आज के दिन व्यापार-व्यवसाय में नया अवसर मिलेगा. सलाह दी जाती है कि व्यापारिक स्थल पर कपूर जलाएं. आज का शुभ रंग- हरा
कर्क- कर्क राशि के जातकों का अपने परिवार के सदस्यों और कुटुंब से कलह खत्म होंगे. साथ ही नौकरी में तरक्की का योग है और परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें. आज का शुभ रंग- कत्थई
सिंह- आज के दिन सिंह राशि के जातकों को अधिकारियों से लाभ होगा. साथ ही व्यापार से भी लाभ के योग बन रहे हैं. किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. आज का शुभ रंग- नारंगी
कन्या- आज के दिन कन्या राशि के जातक किसी नए कार्य में आलस्य न करें. साथ ही आज आखों के कारण चिंता बढ़ सकती है. घर में मेहमान आने के योग हैं. आज का शुभ रंग- लाल
तुला राशि- आज के दिन तुला राशि के जातकों को महत्वपूर्ण काम सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही मित्र से मतभेद खत्म होंगे. इसके साथ कारोबार में व्यस्त रहेंगे. आज का शुभ रंग- आसमानी
वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सरकरी नौकरी के योग बनेंगे. साथ ही सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. आज के दिन धन खर्च बढ़ेगा. आज का शुभ रंग- लाल
धनु: धनु के जातकों के विवाह में देरी हो सकती है. आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. आज का शुभ रंग- पीला
मकर- आज के दिन मकर राशि के जातकों की पित्त से जुड़ी समस्या पहले से कम होगी. साथ ही परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा. सलाह दी जाती है कि किसी को बड़ी धनराशि उधार में ना दें. आज का शुभ रंग- गेरुआ
कुंभ- आज के दिन कुंभ राशि के जातक नई संपत्ति खरीदारी कर सकते हैं, इसके अच्छे योग बन रहे हैं. आज के दिन मित्रों का सहयोग मिलेगा. साथ ही अचानक धन लाभ होगा. आज का शुभ रंग- नीला
मीन- आज के दिन मीन राशि के जातकों के मन की निराशा खत्म होगी. साथ ही सलाह दी जाती है कि नौकरी में परिवर्तन न करें. आज के दिन धन प्राप्ति का प्रबल योग हैं. आज का शुभ रंग- मरून