सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण


के नाम से मशहूर रॉबिन जिंदल रेप केस में फरार हो गए हैं। उन पर एक युवती ने मंगलवार देर रात रेप केस दर्ज करवाया है। रॉबिन देश के प्रमुख सोशल मीडिया सेलिब्रिटी में शामिल हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 74 लाख फॉलोवर्स हैं। एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया कि रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था। एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था। लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *