भिलाई-भिलाई शहर के युवा विधायक देवेंद्र यादव द्वारा आज राखी मिलन समारोह आयोजन किया गया सेक्टर 5 विधायक निवास आयोजन में विधानसभा के सभी बहनों को निमंत्रण दिया गया राखी मिलन समारोह में केवल भिलाई विधानसभा नहीं आसपास के विधानसभा की बहिनी भी राखी मिलन समारोह में पहुंची भाई संख्या में बहने अपने भाई को राखी सम पहने पहुंची भाई यदि विधायक है तो भाई बहनों का भी मान सम्मान और बढ़ जाता है और गर्व से कहती हैं कि मेरा भाई विधायक स्टेज पर विधायक देवेंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी उपस्थित थी एक-एक करके बहाने राखी लेकर आ रही और भाई को राखी बहन कर आशीर्वाद देकर जा रही और भाई पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे यही तो हमारे देश एवं हमारा संस्कार है जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा।