रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने भी भूथ में जाकर अपने मतदान का प्रयोग किया है। रायपुर पश्चिम में 2 लाख 93 हजार से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। वहीं राजिम भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने भी गृहग्राम पीपरछेड़ी के मतदान केंद्र सहपरिवार पहुंचे और मतदान किया, रोहित साहू ने मतदान पूर्व राजीवलोचन मन्दिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किये और घर के कुल देवता का आशीर्वाद लेकर अपना मतदान किया।