रेलवे की डिजिटल भुगतान प्रणाली आसान, तेज एवं सुविधाजनक यात्रियों को मिल रही है लंबी कतार एवं चिल्हर की समस्या से मुक्ति


रायपुर मंडल के स्टेशनों के टिकट काउंटरों में उपलब्ध है ऑन लाइन भुगतान की सुविधा









डिजिटल भुगतान प्रणाली पारदर्शिता के साथ पर्यावरण संरक्षण में एक सार्थक कदम

रायपुर- 22 मार्च, 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगातार नए प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे टिकटों की खरीदारी के लिए डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर रायपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का प्रावधान किया गया है ।
रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) और यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके अलावा, रेलवे काउंटरों पर भी यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और वॉलेट जैसे डिजिटल भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं।
मंडल के सभी स्टेशनों में बुकिंग कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को ऑन लाइन भुगतान के साथ ही एटीवीएम से टिकट लेने के प्रक्रियाओं, इससे होने वाली फ़ायदों तथा घर बैठे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप माध्यम से टिकट लेने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । इस पहल से यात्रियों को चिल्हर की समस्या, नकद लेन-देन की परेशानी से मुक्ति के साथ चिल्हर नहीं होने की स्थिति में ओवर चार्जिंग जैसी शिकायतों का समाधान तथा पारदर्शी टिकटिंग की सुविधा प्राप्त हो रही है । डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से यात्री नकली मुद्रा की समस्या से भी बच सकते हैं और सुरक्षित, तेज़ एवं पारदर्शी लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया की पूरे देश में डिजिटलाइजेशन एवं ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सकारात्मक पहल करते हुए हमें देश हित में डिजिटलाइजेशन में सहयोग करना है साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी यह एक सार्थक पहल है जितना कम पेपर का उपयोग होगा उतना ही हमारे वृक्ष कटने से बचेंगे और पर्यावरण संरक्षण में बढ़ावा मिलेगा । टिकट काउंटरों में उपलब्ध ऑन लाइन भुगतान की सुविधा से यात्रियों को लंबी कतार एवं चिल्हर की समस्या से मुक्ति मिलती है एवं सभी लेनदेन का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में पारदर्शिता के साथ रहता है।

डिजिटल भुगतान के लाभ:
पर्यावरण संरक्षण- कम पेपर का उपयोग।
सुरक्षा: नकली करेंसी की समस्या से बचाव।
सुविधा: कैशलेस लेनदेन से समय की बचत।
पारदर्शिता: सभी लेनदेन का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध।
प्रोत्साहन: डिजिटल भुगतान पर यात्रियों को 3% अतिरिक्त बोनस का लाभ भी मिल रहा है ।
नगदी रखने के झंझट से मुक्ति – डिजिटल लेन-देन से नगदी रखने की झंझट से मुक्ति मिल रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *