ACB-EOW Raid: मेडिकल सप्लायरों के ठिकानों पर छापा, कई जिलों में चल रही कार्रवाई


रायपुर। ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्‍तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी के मामले में ईओडब्‍ल्‍यू-एबीबी ने रायपुर और दुर्ग के साथ चंलकुला में छापा मारा है।






ईओडब्‍ल्‍यू-एबीबी की छापे की यह कार्रवाई सीजीएमएसी क अफसरों के साथ ही मेडिकल सप्‍लायरों के यहां चल रही है। ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की तरफ से इस मामले में विस्तृत बयान जारी किया जा सकता है।जानकारी के मुताबिक सुबह से ही कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *