रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी( rahul gandhi) को जन्मदिन की बधाई दी।शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर किया और लिखा कि बिना डरे सत्ता से सवाल करने वाले और करोड़ों लोगों को सवाल करने का साहस देने वाले जनप्रिय नेता श्री@RahulGandhiजी को हम सब की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.आपका साहस देशवासियों को यूँ ही ताकत देता रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।
देखें ट्वीट ( tweet)