नई दिल्ली। Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद मंगलवार 11 अप्रैल को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करने जा रहे है। इस दौरान वह एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
Rahul Gandhi: वायनाड में होने वाली राहुल की जनसभा और रोड शो में बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की संभावना है। पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी।
Rahul Gandhi: बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही 4 लाख से ज्यादा वाटों से जीतकर संसद पहुंचे थे। अब मानहानि मामले में कांग्रेस नेता ने संसद सदस्यता गंवा दी है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी दोष से मुक्त नहीं होते है तोे वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं।