BIG NEWS : Rahul Gandhi got the bungalow back : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद उनको पुराना सरकारी बंगला वापस मिला है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. बंगला मिलने पर उन्होंने कहा, ”मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.”
SC ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी. जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई.
को मोदी उपनाम मामले में सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था
बता दें राहुल गांधी ने 22 अप्रैल 2023 को दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला 19 साल बाद खाली किया था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि सच्चाई की जो भी कीमत वो चुकाएंगे. इसके लिए हमेशा वो तैयार हैं.