चौकी स्मृतिनगर के पुलिस के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही सूर्यामाल मे अवैध रूप से हथियार रखकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार


आरोपी के कब्जे से दो नग स्टील का धारदार नुकीला खंजर किया गया जप्त

नाग आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष साकिन रूमीशाह बाबा मज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग

दिनांक 07/12/2024 के रात्रि लगभग 23:40 बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि लिस्टोमेनिया बार गेट के पास सूर्यामाल में एक व्यक्ति खंजर लहराकर लोगो को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी स्मृतिनगर तत्काल सूर्यामॉल पहुंचे, जहां आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष साकिन रूमीशाह बाबा गज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग को लिस्टोमेनिया गेट मे खंजर लहराकर लोगो के डरा धमका रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर सूर्यामाल से सूर्याविहार जाने वाली रोड पर दौड़ा कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से दो नग स्टील का धारदार नुकीला खंजर समक्ष गवाहान वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सदर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष साकिन रूमीशाह बाबा मजार के पास केलाबाडी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग को दिनांक 08/12/2024 के 01:05 बजे विधिवत् गिरफतार किया जाकर गिरफतारी की सूचना आरोपी की परिजनो को दिया जाकर वापसी उपरांत अपराध पंधीबद्ध कर विवेचना मे जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री गुरविन्दर सिंह संधू स्मृतिनगर, प्र.आर. मो. अहफाज खान, आर. तुषार छदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, आकाश चौहान, उमेश साहू का विशेष योगदान रहा।

क्र.

थाना/चौकी

अपराध क्र.

धारा

नाम आरोपी

1.

चौकी

अप, क्र०- 1311/2024

धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट

आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष साकिन रूमीशाह बाबा गज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग

स्मृतिनगर थाना सुपेला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *