भिलाई-चरौदा निगम द्वारा मंगल भवन भिलाई-03 में लगाया गया जन समस्या निवारण पखवाडा


भिलाई- चरौदा निगम द्वारा मंगल भवन भिलाई-03 में लगाया गया जन समस्या निवारण पखवाडा॥ इसी कार्यक्रम में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा एवं भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे ने किया राशि 750.10 लाख रुपये के विकास निर्माण कार्य का भूमि पूजन।

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में बुधवार दिनांक 31 जुलाई 2024 को मंगल भवन भिलाई-03 में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा विभिन्न मांग एवं शिकायतों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये गये। गौरतलब है कि शासन निर्देश के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा आज चौथा जनसमस्या पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 184 रही। शिविर के दौरान ही 63 आवेदनों पर कार्यवाही कर उन्हें निराकृत किया गया। जबकि शेष 121 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।इस कार्यक्रम में भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में किये जाने वाले 750.10 लाख राशि के विकास और निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसमें अहिवारा विधायक राज महंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा की गयी। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम के सभापति कृष्णा चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्री राम खिलावन वर्मा एवं लोककर्म विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य श्रीमती संतोषी निषाद उपस्थित रहे।निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उपरोक्त राशि से पेवर ब्लाक लगाने, सडक चौड़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, डामरीकरण, नाली निर्माण,सीसी रोड निर्माण, एसएलआरएम सेंटर खोले जाने जैसे कार्य कराये जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप पटेल, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्री एम. वेंकट रमना, श्री ईश्वर साहू, श्री मनोज कुमार के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा जेठानी, वार्ड-17 शांति नगर के पार्षद श्री फिरोज फारूकी, वार्ड क्रमांक-10 शांति पारा के पार्षद श्री गुरूचरण सिंह, वार्ड-02 हथखोज बस्ती के पार्षद श्री राकेश बंछोर, वार्ड-15 बजरंग पारा के पार्षद श्री डे साहब वर्मा, वार्ड-16 बाजार चौक की पार्षद श्रीमती प्रेमलता चन्द्राकर, वार्ड-18 वसुंधरा नगर के पार्षद श्री अभिषेक वर्मा, वार्ड -19 पदुम नगर के पार्षद श्री मनीष वर्मा, वार्ड-22 चरौदा भाठापारा की पार्षद श्रीमती निशा राजेश यादव, वार्ड-24 शिक्षित नगर चरौदा के पार्षद श्री सत्य प्रकाश शर्मा, वार्ड-38 सोमनी के पार्षद तुषांत वर्मा, वार्ड-23 हाउसिंग बोड चरौदा के पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे कार्यक्रम में शामिल रहे।विधायक श्री कोर्सेवाडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं रहेगी इसके लिए मै आप सभी को आश्वस्त करता हॅू। महापौर निर्मल कोसरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण की एक सार्थक पहल है। साथ ही श्री कोसरे ने केनाल रोड के विषय पर विधायक श्री कोर्सेवाडा का ध्यान आकृष्ट कराया। निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने समस्त उपस्थित जन प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यपालन अभियंता सुनील जैन के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।कल गुरुवार दिनांक 01 अगस्त 2024 को चरौदा के सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक-20, 23,24, 25 के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *