Sex Racket. पुलिस ने एक मोहल्ले में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. 112 वाहन के पुलिसकर्मियों ने निजी मकान में छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया है. मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.
पूरा मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र का है. पटेल नगर मोहल्ले में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है. आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है. 112 वाहन के पुलिसकर्मियों ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पटेल नगर मोहल्ले में एक लड़की को लाकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है.
सूचना पर छपेमारी की गई. सभी को हिरासत में लेकर बिहार थाना के हवाले कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो थाने से कुछ ही दूरी पर महीनों से यह गोरखधंधा चल रहा था.